Watch Shocking video of Bhopal Boat Accident,how the boat turned in the river in just 10 seconds.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हुआ. भोपाल की मशहूर छोटी झील में गणपति की मूर्ति को विसर्जित करने आए कुछ लोगों की नाव पलट गई और इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. ये हादसा तड़के सुबह 04.30 बजे हुआ. जहां पर नाव डूबी थी वहां से अब एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह नाव ने अपना बैलेंस खोया और देखते ही देखते लोग नदी में डूबने लगे।